Posts

Showing posts from October, 2024
Image
 मनपा बी वार्ड के बीएमसी अधिकारी मेहरबान तो अवैध निर्माण करता भू माफीया क्यों ना करें हर जगह अवैध निर्माण जहां भी देखाे जिस गली में देखो अवैध निर्माण की है भरमार भले ही मनपा अतिरिक्त आयुक्त डॉक्टर अश्विनी जोशी भ्रष्टाचार व अवैध निर्माण मुक्त करना चाहती है पर अवैध निर्माण करता अमान मसाला वाला जोशी मैडम के सख्त आदेश  की धज्जियां उड़ाते हुए मनपा अधिकारियों से साठ-गाठ कर कई जगह अवैध निर्माण चालू किया है इस भूमिया का दावा है कि ऐसे कई अधिकारी आए और चले गए जब हमने विशाल पीपल का पेड़ काट करके मोहम्मद अली रोड पर सीक कबाब का होटल बना दिया आज तक मेरे अवैध निर्माण पर किसी अधिकारी की हिम्मत नहीं है की कार्रवाई करके दिखाएं क्योंकि चांदी के चंद सिक्कों के खनक से इन लोगों को दीखना बंद हो जाता है इसी तरह आज भी १७५अब्दुल रहमान स्ट्रीट हो या ४६-४८ सारंग स्ट्रीट खुलेआम धड़ल्ले सेअवैध निर्माण जारी है कई शिकायत करने के बावजूद भी इन अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करने की हिम्मत तक अधिकारी नहीं जुटा पा रहे हैं क्योंकि रिश्वत के आगे इनको कहीं कोई अवैध निर्माण दिखता ही नहीं अब देखना है कि मनपा आयुक्त भूषण...
Image
 मुंबई : लोअर परेल में 520 करोड़ की नई कार पार्किंग... मनपा को लग रहा 300 करोड़ का चूना मनपा द्वारा निकाले गए टेंडर को ठेकेदारों और अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए इसे रद्द करने की मांग आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने की है। मनपा अन्य महानगरों की तुलना में पार्किंग के लिए 200 से 300 प्रतिशत अधिक भुगतान कर रही है। खास बात यह है कि मनपा द्वारा पार्किंग निर्माण की तय दर से यह 60 प्रतिशत कम है।मुंबई : मुंबई मनपा ने वर्ली स्थित अस्फाल्ट प्लांट में मल्टीलेवल इलेक्ट्रो- मैकेनिकल पार्किंग सिस्टम तैयार करने का निणर्य लिया है। मनपा द्वारा निकाले गए टेंडर पर सवालिया निशान खड़ा किया जा रहा है और पार्किंग प्रणाली की सुविधा में मनपा को चुना लगाने का आरोप लग रहा है। मनपा ने 548 उन्नत मल्टीलेवल इलेक्ट्रोमैकेनिकल कार पार्किंग के लिए 520 करोड़ का टेंडर निकाला है।मनपा द्वारा निकाले गए टेंडर को ठेकेदारों और अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए इसे रद्द करने की मांग आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने की है। मनपा अन्य महानगरों की तुलना में पार्किंग के लिए 200 से 300 प्रतिशत अधिक भुगतान कर रही है...