
मनपा बी वार्ड के बीएमसी अधिकारी मेहरबान तो अवैध निर्माण करता भू माफीया क्यों ना करें हर जगह अवैध निर्माण जहां भी देखाे जिस गली में देखो अवैध निर्माण की है भरमार भले ही मनपा अतिरिक्त आयुक्त डॉक्टर अश्विनी जोशी भ्रष्टाचार व अवैध निर्माण मुक्त करना चाहती है पर अवैध निर्माण करता अमान मसाला वाला जोशी मैडम के सख्त आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए मनपा अधिकारियों से साठ-गाठ कर कई जगह अवैध निर्माण चालू किया है इस भूमिया का दावा है कि ऐसे कई अधिकारी आए और चले गए जब हमने विशाल पीपल का पेड़ काट करके मोहम्मद अली रोड पर सीक कबाब का होटल बना दिया आज तक मेरे अवैध निर्माण पर किसी अधिकारी की हिम्मत नहीं है की कार्रवाई करके दिखाएं क्योंकि चांदी के चंद सिक्कों के खनक से इन लोगों को दीखना बंद हो जाता है इसी तरह आज भी १७५अब्दुल रहमान स्ट्रीट हो या ४६-४८ सारंग स्ट्रीट खुलेआम धड़ल्ले सेअवैध निर्माण जारी है कई शिकायत करने के बावजूद भी इन अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करने की हिम्मत तक अधिकारी नहीं जुटा पा रहे हैं क्योंकि रिश्वत के आगे इनको कहीं कोई अवैध निर्माण दिखता ही नहीं अब देखना है कि मनपा आयुक्त भूषण...