मनपा B और सी विभाग में  इलेक्शन की खातिर ठप पड़े काम अब होंगे शुरू ? मनपा अधिकारी लौटेंगे काम पर या बनाएंगे छुट्टियां अपनी महंगी कारों में ? मनपा D विभाग की तरह B और सी विभाग में अवैध निर्माण पर होगी तोडक करवाई ? शेख सलाहुद्दीन मुंबई ! मुंबई में इलेक्शन के चलते मनपा बि ,सी,ई, विभाग में  सभी विभाग के काम ठप पड़े हुए थे ! खासकर बिल्डिंग एंड फैक्ट्री डिपार्मेंट  में अवैध निर्माण पर कार्रवाई के लिए एक भी  अधिकारी मौजूद नहीं था हर विभाग में यही हाल था और अवैध निर्माणकरताओ के हौसले बुलंद थे वार्ड ऑफिसर का यही कहना था कि सभी अधिकारी इलेक्शन ड्यूटी पर है अब  इलेक्शन ट्रेनिंग भी हो गई इलेक्शन भी हो गए रिजल्ट भी आ गया

Comments

Popular posts from this blog