
मंदिर-सरकारी संपत्तियों के बाद वक्फ बोर्ड का ASI के 156 स्मारकों पर दावा, हुमायूं का मकबरा और कुतुब मीनार भी शामिलमंदिर और सरकारी संपत्तियों के बाद वक्फ बोर्ड का दिल्ली में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के 156 स्मारकों पर दावा सामने आया है. वक्फ के दावे में विश्व धरोहर हुमायूं का मकबरा परिसर और कुतुब मीनार परिसर भी शामिल हैं. ZEE NEWS के पास मौजूद वक्फ बोर्ड के दस्तावेजों में वक्फ ने ना सिर्फ इन 156 स्मारकों पर दावा किया है, बल्कि इन पर ASI का अतिक्रमण भी बताया है. वक्फ के दावे की जद में कुतुब मीनार परिसर में मौजूद अशोक स्तंभ भी शामिल है, जो भारत में इस्लाम के आगमन से पहले से मौजूद है. ZEE NEWS के हाथ दिल्ली वक्फ बोर्ड का Super Exclusive दस्तावेज लगा है,जिसमें दिल्ली वक्फ बोर्ड बता रहा है की ASI ने दिल्ली में उसकी 156 संपतियों पर गैरकानूनी कब्जा कर रखा है. इस लिस्ट में ASI द्वारा संरक्षित कई ऐतिहासिक स्मारक हैं, जिसमे 90 नंबर पर विश्व धरोहर हुमायूं के मकबरे का भी जिक्र है, जिसे वक्फ बोर्ड अपनी संपत्ति बता रहा है. कुतुब मीनार परिसर में मौजूद कुवत्तुल इस्लाम मस्जिद, जिसे 27 हिंदू ...