
फ्लैट पर कब्जा करने के आरोप में मुदस्सिर जमाल अंसारी पर FIR दर्ज आग्रीपाड़ा पुलिस ने किया मामला दर्ज मिली जानकारी के अनुसार मदनपुरा में सहारा पैलेस टावर के फ्लैट पर मुदस्सिर जमाल अंसारी ने जबरन कब्जा कर लिया और उसमें ताला मार दिया जब बिल्डर जीशान शम्सी को पता चला तो उसने मुदस्सिर अंसारी से ताले की चाबी मांगी जिस पर मुदस्सिर अंसारी ने चाबी देने से मना कर दिया और बिल्डर शमसी को गाली गुफतार देने लगा जीशान शम्सी ने इस जबरन कबजे की शिकायत आग्रीपाड़ा पुलिस स्टेशन में की आग्रीपाड़ा पुलिस ने मामले को देखते हुए मुदस्सिर अंसारी पर फ्लैट पर कबजे का मामला दर्ज किया आज का महानगर के संवाददाता ने जब बिल्डर जीशान शम्सी से बात की तो उन्होंने बताया कि आग्रीपाड़ा पुलिस ने कुल 17 लोगों का बयान दर्ज किया है और टावर के निवासियों का कहना है मुदस्सिर ने वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगा रखे थे जिसका कंट्रोल उसके मोबाइल में था और निवासियों का इस पर ऑब्जेक्शन भी था पुलिस ने कैमरा और डोर दोनों ही निकलवा दिया बिल्डर जीशान शम्सी ने आज का महानगर को बताया के हमारे पास डे...