फ्लैट पर कब्जा करने के आरोप में मुदस्सिर जमाल अंसारी पर FIR दर्ज
आग्रीपाड़ा पुलिस ने किया मामला दर्ज मिली जानकारी के अनुसार मदनपुरा में सहारा पैलेस टावर के फ्लैट पर मुदस्सिर जमाल अंसारी ने जबरन कब्जा कर लिया और उसमें ताला मार दिया जब बिल्डर जीशान शम्सी को पता चला तो उसने मुदस्सिर अंसारी से ताले की चाबी मांगी जिस पर मुदस्सिर अंसारी ने चाबी देने से मना कर दिया और बिल्डर शमसी को गाली गुफतार देने लगा जीशान शम्सी ने इस जबरन कबजे की शिकायत आग्रीपाड़ा पुलिस स्टेशन में की आग्रीपाड़ा पुलिस ने मामले को देखते हुए मुदस्सिर अंसारी पर फ्लैट पर कबजे का मामला दर्ज किया आज का महानगर के संवाददाता ने जब बिल्डर जीशान शम्सी से बात की तो उन्होंने बताया कि आग्रीपाड़ा पुलिस ने कुल 17 लोगों का बयान दर्ज किया है और टावर के निवासियों का कहना है मुदस्सिर ने वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगा रखे थे जिसका कंट्रोल उसके मोबाइल में था और निवासियों का इस पर ऑब्जेक्शन भी था पुलिस ने कैमरा और डोर दोनों ही निकलवा दिया बिल्डर जीशान शम्सी ने आज का महानगर को बताया के हमारे पास डेवलपर्स के राइट है लैंडलॉर्ड और ओल्ड डेवलपर से( सादिक कुरैशी) अभी हमने फ्लैट्स को पूरी तरह हैंडोवर नहीं किया है ओल्ड टिनेंट के भी देना बाकी है । आज का महानगर से बातचीत में जीशान शम्सी ने बताया कि मुदस्सिर ने उनसे कहा था कि तुम लोग बहुत पैसा कमा रहे हो मुझे भी कुछ पैसे दो यानी पैसों का डिमांड किया था जिसको बिल्डर जीशान शम्सी ने अवॉयड कर दिया था। बिल्डर जीशान ने बताया मामला कुछ इस तरह है सहारा डेवलपर से खुजा़मा शेख शब्बीर जमाली ने फ्लैट खरीदा था और खुजा़मा से मुदस्सिर की बहन सब कासिम कुट्टी ने खरीदा और बिल्डर के बिना एनओसी रजिस्ट्रेशन कर लिया जिसकी शिकायत बिल्डर ने रजिस्ट्रेशन विभाग को की है और मुदस्सिर की बहन के खिलाफ आग्रीपाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराया है जब के फ्लैट का मेंटेनेंस और असेसमेंट भी बाकी है और इस फ्लैट का एग्रीमेंट बिना बिल्डर के NOC के हुआ है बिल्डर जीशान शम्सी ने बताया के फ्लैट के ट्रांसफर के लिए स्टेट एजेंट जो इसी बिल्डिंग का रहने वाला है इलियास और मोहम्मद हसन बंदे नवाज मेरे पास ₹1000000 लेकर आए(दस लाख) कैश में हमने उससे कहा के ट्रांसफर की रकम हम चेक में लेंगे कैश में नहीं लेते और 10 लाख रुपए वह रिटर्न ले गया उसके बाद हमारे पास कोई नहीं आया यहां तक के आज तक मुदस्सिर की बहन भी हमको कभी नहीं मिली बिल्डर जीशान शम्सी ने बताया कि ट्रांसफर फीस को बचाने के लिए मुदस्सिर का यह खेल रचा है जीशान ने जब मुदस्सिर के बारे में छानबीन की तो पता चला के नागपाडा पुलिस स्टेशन में नवंबर 2024 में एक दुकान पर कब्जा करने का केस दर्ज है इसके अलावा भिवंडी सूरत और आसपास के कई पुलिस स्टेशनों में आपराधिक मामला दर्ज है वह इसी तरह से जगह पर कब्जा करता है आगे का इन्वेस्टिगेशन आग्रीपाड़ा पुलिस कर रही है
Comments
Post a Comment