मुंबई पुलिस के एमटी सेक्शन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा #MUMBAI #POLICE 🚔🚨🚓👮🚓🚨


मुंबई पुलिस के मोटर परिवहन विभाग यानी एम टी सेक्शन में एक सीनियर अफसर के जरिए घपलेबाजी सामने आई है इस घपले बाजी की शिकायत की गई है इस शिकायत में टेंडर को लेकर कई अहम खुलासे सामने आए हैं जिसमें एक सीनियर अफसर की मिली भगत सामने आई है एक पुलिस अफसर जिनका नाम भालचंद्र म्हात्रे है जो कि इंचार्ज रहते हुए बाकी अधिकारियों पर दबाव बनाया है इन्होंने मच्छीमार ट्रॉलर मालिक पिंपले की साठ गांठ से पुलिस पेट्रोलिंग में चलने वाली फिशिंग बोट का टेंडर बनाया इस टेंडर में 8 फिशिंग ट्रॉलर पेट्रोलिंग के लिए फर्जी टेंडर के तहत डिपार्टमेंट में ली गई कहा  जाता है है। की इन्होंने एक बोट से 19000 रूपये की रकम तय की है यही नहीं एक बोट से एक लाख रूपये तक रिश्वत भी मिलती है।अगर समय पर पैसे नहीं दिया जाए तो इनका कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने की धमकी दी जाती है ।


एक पुलिस अफसर जिनका नाम नंदू शिंदे है इन्होंने गैर कानूनी डीजल की तस्करी करने वाली बोट पर कार्रवाई को थी इसके बदले में उन्हें दो महीने शेड में ड्यूटी लगा दी गई यानी साइड पोस्टिंग इनकी ड्यूटी दो महीने की होती है और एक सीनियर अफसर इनसे वसूली कर के उन्हें एक ही जगह नियुक्त रखते हैं बदले में उनसे जमकर मलाई भी खाते हैं इस वसूली के लिए यह सीनियर अफसर ने api रैंक के दो अफसरों को चुना है जो हर महीने यह पैसे उन्हें पहुंचाते हैं और सभी गैर कानूनी गतिविधियों का ठेका इन लोगों ने ले रखा है।

Comments

Popular posts from this blog