पब्लिक समस्या: के पश्चिम विभाग ने कुछ दिनों पूर्व वर्सोवा गाव मे अवैध निर्माण  पर कारवाई की थी इसके लिये अभिनंदन अभिनंदन अभिनंदन. के पश्चिम विभाग के दुय्यम अभियंता सोमेश शिंदे को  सस्पेंड कर दिया गया पद निर्देशित अधिकारी स्वप्निल कोलेकर की बदली कर दी गई. नियम के अनुसार पदनिर्देशित अधिकारी पर एफ आय आर होनी चाहिये थी यह मनमानी चल रही है... तीन सालो यह पदनिर्देशित अधिकारी क्या कर रहा था? सोचने वाली बात  है कि  के पश्चिम विभाग के बाजू मे गावठाण के अंदर कही महिनो से ग्राउंड प्लस पांच का अवैध निर्माण चालू है यह अवैध निर्माण वार्ड अधिकारी पृथ्वीराज चव्हाण तथा डीएमसी विश्वास शंकरवार को दिखाई नही देता है कारण इनकी आखो पर जयेश राऊत और अशोक अदाते नाम का चष्मा लगा हुआ है इसकी भी जांच होनी चाहिये.

Comments

Popular posts from this blog