https://youtu.be/3sJkDioqyuY?feature=shared मुंबई : डी सी पी श्री दीक्षित कदम जोन 8 औऱ सहारा पोलिस स्टेशन की टीम ने मानव तस्करी निरोध प्रकोष्ठ ने जाल बिछाकर Dasi Restaurant & Bar पर मारा छापा ! और देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश किया, 24 युवतियों को बचाया,पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके तार कहं कहां जुड़े हुए है, पुलिस की टीम को देखकर बार में हड़कंप मच गया और वहां मौजूद लोगों ने भागने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस की टीम ने घेराबंदी करते हुए Dasi Restaurant & Bar के मैनेजर, कैशियर और वहां मौजूद ग्राहकों को अपनी गिरफ्त में ले लिया,पुलिस अब आरोपियों से पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लड़कियों को कहां से लाया गया था और कितने समय से अवैध तरीके से डांस बार का संचालन हो रहा था, पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके तार कहं कहां जुड़े हुए है ! सूतर से पता चला है कि डी .सी पी .श्री दीक्षित कदम  की छवि एक सख्त पुलिस अफसर के रूप में है, उनके तेवर को देखते हुए असामाजिक गतिविधियों में लिप्त लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.   https://youtu.be/3sJkDioqyuY?feature=shared

Comments

Popular posts from this blog